संघ के उद्देश्य :-
भारत के संविधान के अनुरूप स्वस्थ एवं शिक्षित समाज की स्थापना करना एवं राष्ट्र को
भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त समाज का निर्माण ही राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संघ
का मुख्य उद्देश्य है।
केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा संचालित कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवम्
मानवाधिकार हनन के मामलों को उजागर कर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य मानवाधिकार
आयोग (राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भ्रष्टाचार
आयोग) सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारी, सी.बी.आई.,आयकर विभाग, सी.आई.डी.,
अपराधशाखा, भ्रष्टाचार ब्यूरो आदि से सम्पर्क कर गोपनीय सूचना प्रेषित करना तथा अपराधियों
के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करना।
सामाजिक विकास की धारा से वंचित अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ी जाति,
अल्पसंख्यक एवं गरीब स्वर्ण जाति के लोगों के साथ होने वाले जुल्मों की रोकथाम हेतु ठोस
कदम उठाना।
देश में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मानवधिकार हनन के विरूद्ध जनजागृति हेतु ग्रामीण, कस्बा
एवं शहर स्तर तक प्रतियोगिता करना, समाज के शिक्षित, जागरूक एवम् शिक्षण संस्थाओं के
माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों के समापन हेतु जन-जागरूकता अभियान, गोष्ठियों एवं
रैलियों आदि का आयोजना करना।
भारत सरकार द्वारा पारित मानवधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 का जन-जन में
प्रचार-प्रसार करना। जिससे आम आदमी इसका लाभ प्राप्त कर सके।
मानवाधिकारों के हनन करने वाली ताकतों के सतत् संघर्ष करना।
भारतीय संविधन में प्रदत्त सामाजिक, न्याय, शिक्षा और आर्थिक उत्थान के लिए प्रयास
करना।
मानवाधिकारों की पूर्ति हेतु न्यायालयों में जनहित याचिका प्रस्तुत करना व नागरिकों के
हितों की सुनिश्चित करने हेतु सहयोग देना।
देश एवं राज्यों के सरकारी, अर्द्ध-सरकारी, गैर सरकारी, शासकीय विभाग, व्यक्तिगत
संस्थान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान मे लिप्त अधिकारियों, कर्मचारियों, जन-प्रतिनिधिगण के भ्रष्ट
कारनामों को एवम् मानवाधिकार हनन के मामलों को उजागर कर इसकी सुचना सम्बन्धित
विभाग के उच्चाधिकारी, भ्रष्टाचार आयोग राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य मानवाधिकार
आयोग, केन्द्रिय सतर्कता आयोग, सी.बी.आई., सी.आई.डी., अपराध शाखा, आर्थिक अपराध
शाखा एवं मा. जिला सत्र न्यायालय, मा. उच्च न्यायालय, मा. उच्चतम न्यायालय, महामहिम
राष्ट्रपति महोदय, महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय, राज्यपाल महोदय, उपराज्यपाल महोदय, माप्रधनमंत्री
महोदय, मा. मुख्यमंत्री महोदय को जानकारी उपलब्ध करना तथा सभी प्रकार के व्यक्ति
प्रतिष्ठान जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों की शिकायत व उनके विरुद्ध कार्यवाही करना।